गाजीपुर
गौरीशंकर विकलांग शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्था में तीन दिवसीय सी.आर.ई. कार्यक्रम सम्पन्न
 
																								
												
												
											गाजीपुर। गौरीशंकर विकलांग शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्था, शक्कापुर ढोटारी गाज़ीपुर के तत्वावधान में भारतीय पुनर्वास परिषद (आर.सी.आई.) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय सी.आर.ई. (Continuing Rehabilitation Education) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षुओं सहित सभी अतिथिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्याम जी यादव, नागेंद्र राम, रामाशीष सिंह, धर्मराज चौहान, त्रिभुवन नारायण यादव एवं रेवती रमन यादव ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन नागेंद्र राम द्वारा स्वलिनता (Autism) एवं अधिगम (Learning Disabilities) पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिसे प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, अनुपम गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान दिव्यांग विभाग से डॉ. वीरेंद्र कुमार तथा फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रोहित कुमार त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समन्वयन कार्ड कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार भारती द्वारा किया गया, जबकि संचालन राम प्रकाश जी ने कुशलतापूर्वक किया। संस्था के प्रबंधक मंडल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									