अपराध
गो-तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग, बोलेरो से कुचलने की कोशिश
कल रात गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथही-पखनपुरा लिंक रोड पर और गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए उन्हें अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारते हुए उसे गिरफ्तार किया जबकि मौका पाते ही दूसरा बदमाश फरार हो गया। पकड़े गए अपराधी के ऊपर पहले से ही 25000 का ईनाम घोषित है।

मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की करीमुद्दीनपुर सर्विस रोड के रास्ते बिना नंबर प्लेट की एक बोलेरो जो गोवंश से भरी है, बिहार के तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर चेकिंग करने लगी। इसी दौरान एक ओवरस्पीडिंग बोलेरो आते दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन गो तस्करों ने गाड़ी ना रोक कर उसकी स्पीड बढ़ाते हुए पुलिस वालों को कुचलने का प्रयास किया और तेजी से भाग निकले । पुलिस ने तत्काल पीछा करते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन एक तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी तब जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी एक आरोपी के पैर में गोली मारते हुए उसे गिरफ्तार किया जबकि दूसरा आरोपी मौका पाते ही भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। घायल बदमाश करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर ) का निवासी संतोष राजभर है।
