गोरखपुर
गो-तस्करी, लूट व छिनैती में लिप्त आठ अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट
गोरखपुर। जनपद में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गो-तस्करी, गो-वध, लूट और छिनैती जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त एक संगठित गिरोह के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना शाहपुर प्रभारी चन्द्रभान सिंह द्वारा गिरोह के सरगना अनूप यादव सहित कुल 8 अपराधियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना अनूप यादव अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से गो-तस्करी, गो-वध, लूट, छिनैती और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। गिरोह की गतिविधियों से आमजन में भय और आतंक का माहौल बना हुआ था। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा गैंग चार्ट को अनुमोदित कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गिरोह के अन्य सदस्यों में साहब अंसारी, रोजीद अंसारी, सतीश यादव उर्फ लोढ़ी, खुर्शीद अंसारी, परवेज आलम, शोलू यादव उर्फ सोनू यादव तथा सुलेमान गद्दी शामिल हैं। सभी अभियुक्तों के खिलाफ गोरखपुर, कुशीनगर और बिहार के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, गोवध, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई से उनकी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी। साथ ही उनकी संपत्तियों की जांच कर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जाएगी।
गोरखपुर पुलिस ने साफ किया है कि संगठित अपराध, गो-तस्करी और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
