मुम्बई
गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। बताया गया है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण उन्हें मंगलवार रात अस्पताल ले जाया गया। उनके प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने ये जानकारी दी है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की रात गोविंदा अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद डॉक्टरों से संपर्क किया गया। प्राथमिक उपचार के रूप में उन्हें दवाइयां दी गईं, लेकिन स्थिति सामान्य न होने पर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस बीच, अस्पताल प्रशासन की ओर से अभिनेता की तबीयत को लेकर आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है।
Continue Reading
