गाजीपुर
गोवंश से लदी स्कॉर्पियो बरामद, तस्कर फरार

जमानियां (गाजीपुर) जयदेश। काशीराम आवास के पास मंगलवार सुबह चक्का बांध पम्प कैनाल मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकराकर खेत में पलट गई। हादसे के बाद वाहन में सवार तस्कर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गोवंशों से लदी एक स्कॉर्पियो वाहन जमानियां कस्बा की ओर से तेज रफ्तार में बिहार की ओर जा रही है। पीआरवी 112 ने पीछा करना शुरू किया, लेकिन तस्कर भागने की कोशिश में वाहन पर से नियंत्रण खो बैठे।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन की जांच की, जिसमें 5 गोवंश लदे हुए थे। दुर्भाग्यवश, एक गोवंश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि बाकी चार को सुरक्षित कान्हा गौशाला भेज दिया गया।
कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को खेत से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तस्करों की पहचान करने के लिए प्रयासरत है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोवंशों को बिहार ले जाया जा रहा था।

स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक सिंह और अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस अपराध में शामिल तस्करों की तलाश जारी है।