खेल
गोल्ड से सिर्फ एक कदम दूर विनेश फोगाट, इस दिन होगा फाइनल

विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही विनेश ने जीत की हैट्रिक भी लगा दी है। फोगाट ने फाइनल में पहुंचने के साथ-साथ भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडक पक्का कर दिया है।
कब और कितने बजे खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
भारतीय स्टार एथलीट विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ विनेश ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं विनेश का फाइनल मुकाबला बुधवार 7 अगस्त को भारतीय समयानुसार 12.20 बजे (एएम) खेला जाएगा। फाइनल में उनका सामना यूएसए की सारा हिल्डब्रैंट से होना है। फोगाट भारत को पहला गोल्ड दिलाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
Continue Reading