गोरखपुर
गोरखपुर में 60 हजार बच्चियों को मुफ्त में लगेगी HPV वैक्सीन
गोरखपुर। महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर) की रोकथाम के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाया है। इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए अब महंगे टीके को मुफ्त उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। नए साल में विशेष अभियान के तहत जिले के 40 केंद्रों पर 14–15 वर्ष आयु वर्ग की लगभग 60 हजार बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की पहली डोज दी जाएगी।
यह अभियान उन परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा, जो अब तक टीके की अधिक कीमत के कारण अपनी बेटियों को इसका लाभ नहीं दिला पा रहे थे। सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) संक्रमण है, जो धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेता है और समय पर पहचान न होने पर कैंसर का कारण बन सकता है। एचपीवी वैक्सीन इस संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है और सर्वाइकल कैंसर की आशंका को काफी हद तक कम कर देती है।
बाजार में इस वैक्सीन की कीमत चार से पांच हजार रुपये है, जो सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी बाधा रही है। सरकारी स्तर पर इसे मुफ्त उपलब्ध कराए जाने से अब बड़ी संख्या में किशोरियों को समय रहते सुरक्षा कवच मिलेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र चिह्नित कर लिए हैं। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने की योजना है। अधिकारियों के अनुसार, टीकाकरण के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे, ताकि अभिभावक और किशोरियां इस बीमारी, इसके कारणों और बचाव के तरीकों को समझ सकें।
डॉ. राजेश झा, सीएमओ ने बताया कि, वैक्सीन लगाने और कोल्ड चेन को मेंटेन करने के लिए स्टाफ नर्सों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभियान के दौरान बच्चियों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी और किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
