गोरखपुर
गोरखपुर में 195 पुलिसकर्मियों का बदला कार्यक्षेत्र
गोरखपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और थानों में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे पुलिसकर्मियों के बीच नई कार्यसंस्कृति लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैय्यर ने रविवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।
इस कार्रवाई के तहत, एक ही आदेश में हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला आरक्षियों सहित कुल 195 पुलिसकर्मियों का बंपर तबादला कर दिया गया है। इन सभी कर्मियों को अलग-अलग थानों पर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। कई थानों पर वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया गया है। जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी स्थानांतरित कर्मचारी तुरंत अपने नवनियुक्त थानों के लिए रवाना हों और अनुपालन रिपोर्ट कार्यालय में भेजें।
इन थानों में हुआ फेरबदल
तबादला सूची में शहर के प्रमुख थानों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के थाने भी शामिल हैं। जिन प्रमुख थानों में फेरबदल किया गया है, उनमें कैण्ट, शाहपुर, गोरखनाथ, रामगढ़ताल, गुलरिहा, खोराबार, एम्स चौकी, राजघाट, गगहा, बांसगांव, चिलुआताल, बड़हलगंज, पीपीगंज, सहजनवां, कैम्पियरगंज, उरुवा और गोला शामिल हैं।
महिला आरक्षियों का भी बड़ी संख्या में तबादला
महिला थाना, कोतवाली, तिवारीपुर, शाहपुर और कैण्ट थानों से बड़ी संख्या में महिला आरक्षियों का भी स्थानांतरण किया गया है। उदाहरण के तौर पर, म०का० सीमा यादव को महिला थाना से कैण्ट, म०का० रूबी त्रिपाठी को खोराबार से शाहपुर, म०का० प्रिया सिंह को खोराबार से गीड़ा, म०का० आरती वर्मा को खोराबार से कैण्ट और म०का० प्रतिमा यादव को शाहपुर से कैण्ट भेजा गया है।
इसके अलावा, हेड कांस्टेबलों की श्रेणी में भी भारी फेरबदल किया गया है। कांस्टेबलों की श्रेणी में दर्जनों नाम शामिल हैं, जिन्हें उनकी वर्तमान तैनाती से अन्य थानों में भेजा गया है।
एसएसपी के इस सख्त और त्वरित निर्णय को प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आम जनता भी उम्मीद जता रही है कि नई तैनाती से थानों की कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और पुलिसिंग अधिक प्रभावी बनेगी
