गोरखपुर
गोरखपुर में मेडिकल चौकी पर हमले के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। मेडिकल थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मेडिकल चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजन उग्र हो गए थे। गुस्साए लोगों ने चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की थी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और लगभग पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शुरुआती जांच में पुलिस ने दो आरोपियों—भुल्लाई और शिवम—को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने चौकी पर सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके।
