गोरखपुर
गोरखपुर में छठ महापर्व आज, अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलायें
गोरखपुर के गगहा विकास खंड स्थित गरयाकोल में राप्ती नदी के तट पर सूर्य उपासना का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज शाम व्रती महिलाएं अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। पर्व को लेकर घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
गरयाकोल स्थित राप्ती नदी तट पर बने छठ घाट पर बेदियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गगहा क्षेत्र के गरयाकोल, रियांव, श्रीरामपुर, केवटान और चेड़वा सहित दर्जनों गांवों के लोग छठ पूजा के लिए यहां आते हैं, जिसके कारण घाट पर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
आज शाम को व्रती महिलाएं राप्ती नदी तट पर बने छठ घाट पर अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना करेंगी। यह महापर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है, जिसमें संतान की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।
इस अवसर पर सोमनाथ रावत, रामसुचीत रावत, अंकुश कुमार, संजय कुमार और निखीर रावत सहित कई अन्य लोग बेदियों को अंतिम रूप देने में सहयोग कर रहे थे।
