गोरखपुर
गोरखपुर में चार जलाशयों का होगा कायाकल्प, पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकास
जल संरक्षण के साथ शहरी सौंदर्यीकरण की पहल
गोरखपुर। नगर निगम ने शहरवासियों को सुकून के पल देने और भूगर्भ जल संरक्षण को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। नगर निगम द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से शहर के चार प्रमुख जलाशयों को पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना तैयार की गई है। इस संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाकर शासन को भेज दी गई है।
यह परियोजना ‘अमृत योजना’ और ‘नगरीय झील योजना’ के तहत प्रस्तावित है। योजना के अंतर्गत देवी प्रसाद नगर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर, उर्वरक नगर और शिवपुर वार्ड स्थित तालाबों का चयन किया गया है। बजट को शासन से स्वीकृति मिलते ही इन जलाशयों के कायाकल्प का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
नगर निगम के अनुसार, इन परियोजनाओं का उद्देश्य केवल तालाबों का सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि उन्हें शहर के लिए मनोरंजन, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के केंद्र के रूप में विकसित करना है। परियोजना के पूरा होने पर ये जलाशय स्थानीय लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट जैसे अनुभव प्रदान करेंगे।
योजना के तहत तालाबों के चारों ओर पक्का पदपथ (पाथवे) बनाया जाएगा, जिससे सुबह और शाम टहलने वालों को ट्रैफिक और प्रदूषण से राहत मिलेगी। इसके साथ ही तालाबों के किनारे सुसज्जित घाट बनाए जाएंगे, जहां लोग बैठकर जलधारा का आनंद ले सकेंगे। रात के समय सुरक्षा और सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए हाई-मास्ट और डिजाइनर लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर वार्ड के पार्षद धर्मदेव चौहान ने बताया कि इन सुविधाओं के विकसित होने से छठ पूजा जैसे आयोजनों के दौरान लोगों को विशेष सहूलियत मिलेगी।
योजना की एक प्रमुख विशेषता यह भी है कि जिन जलाशयों के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध होगी, वहां ‘ओपन जिम’ की स्थापना की जाएगी। इससे स्थानीय युवाओं और बुजुर्गों को खुली हवा में व्यायाम की सुविधा मिलेगी। साथ ही, लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां और बेंच भी लगाई जाएंगी।
नगर निगम का मानना है कि इन जलाशयों के पुनर्जीवित होने से आसपास के क्षेत्रों में भूगर्भ जल स्तर में सुधार होगा, जिससे गर्मी के मौसम में होने वाली पानी की किल्लत से भी राहत मिलेगी। परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को अपने ही मोहल्ले में घूमने-फिरने के लिए बेहतर स्थान भी उपलब्ध होगा।
इस संबंध में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि ‘अमृत योजना’ और ‘नगरीय झील योजना’ के तहत चारों तालाबों के सुंदरीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इन परियोजनाओं से जल संरक्षण के साथ-साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं और मनोरंजन का विकल्प मिलेगा।
