गोरखपुर
गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, उपनिरीक्षक और महिला आरक्षियों का तबादला

गोरखपुर। पुलिस विभाग में कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ बनाने तथा जनहित को प्राथमिकता देते हुए गोरखपुर में 12 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और महिला आरक्षियों का तबादला किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक उपनिरीक्षक राहुल आनन्द को थाना गोला से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है, जबकि उपनिरीक्षक अर्जुन पटेल को पुलिस लाइन से चौकी सूर्यविहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में आरक्षी कमल शुक्ला को उरुवा बाजार से बड़हलगंज, अनुज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से पिपराइच और राजीव गौड़ को पुलिस लाइन से गीडा भेजा गया है।
वहीं आरक्षी रामपुकार गिरि को पुलिस लाइन से रामगढ़ताल और महिला आरक्षी जया चौधरी को पुलिस लाइन से साइबर सेल में नियुक्त किया गया है।इसके अलावा महिला आरक्षी प्रमिला को कैण्ट से गोरखनाथ, संयोगिता केशरी को पुलिस लाइन से गुलरिहा तथा मुख्य आरक्षी जयराम गुप्ता को रामगढ़ताल से साइबर थाना भेजा गया है।
महिला आरक्षी पूजा वर्मा को पुलिस लाइन से साइबर थाना और आरक्षी उपेन्द्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से पिपराइच में नई जिम्मेदारी दी गई है।इस व्यापक तबादले से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।
अधिकारियों का मानना है कि इससे न केवल क्षेत्रीय स्तर पर कानून-व्यवस्था की मजबूती होगी बल्कि अपराध नियंत्रण की दिशा में भी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। सभी संबंधित थाना प्रभारियों और अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।