गोरखपुर
गोरखपुर : दिल्ली धमाके के बाद रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कड़ी चौकसी
गोरखपुर। दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए धमाके के बाद गोरखपुर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, पार्किंग स्थलों और प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे हैं। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों के सामान की सघन जांच की जा रही है। अनजान व्यक्तियों और बिना मालिक के छोड़े गए बैगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए शहर के प्रवेश मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। पुलिस गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। वहीं, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जिले में शांति पूरी तरह बरकरार है, नागरिकों को किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
