गोरखपुर
गोरखपुर के शशिकांत उर्फ मयंक शुक्ला बने ABVP छत्तीसगढ़ प्रदेश के सविभाग सह-संयोजक
गोरखपुर। सहजनवा ब्लाक के हरपुर-बुदहट निवासी मयंक शुक्ला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छत्तीसगढ़ प्रांत का 58वाँ प्रदेश अधिवेशन इस्पात नगरी भिलाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन में नई प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें गोरखपुर के हरपुर बुदहट निवासी शशिकांत (मयंक शुक्ला) को सविभाग (तकनीकी) सह-संयोजक नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में ABVP के शैक्षणिक, तकनीकी और राष्ट्रनिर्माण कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।श्री मयंक शुक्ला की इस नियुक्ति से हरपुर-बुदहट में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और भरोसा जताया कि वे संगठन को तकनीकी क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।
Continue Reading
