गोरखपुर
गोरखपुर के लाल और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिक्षा-यज्ञ में होंगे शामिल
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज तहसील अंतर्गत स्थित देंदापार गांव में आगामी दिनों में एक विशेष आध्यात्मिक आमरण-यज्ञ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भागीदारी करेंगे।
यह ज्ञान-यज्ञ, जिसमें श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर बल दिया गया है, स्थानीय धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा संयोजित है। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा कथा समापन समारोह में संबोधन देने तथा धार्मिक गतिविधियों-प्रकारों में भाग लेने की संभावना है।

आयोजन समिति ने बताया है कि यह कार्यक्रम ग्रामीण जनजीवन में धार्मिक चेतना एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे इस अवसर पर समयानुसार उपस्थित होकर कथा-यज्ञ का लाभ उठाएँ।
कार्यक्रम स्थल पर पहले-पहले पवित्र चिंतन-ध्यान, कथा-साधना एवं सामाजिक संवाद-सत्र आयोजित होंगे, उसके उपरांत समापन समारोह में राज्यपाल का आगमन प्रस्तावित है। आयोजन टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि समापन दिवस पर श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्थाएँ होंविशेष रूप से बैठने-स्थलों, ध्वनि-प्रणाली एवं आयोजकीय समर्थन को देंदापार गाँव में व्यवस्थित किया जा रहा है।
इस प्रकार, यह धर्म-आयोजन एक ऐसा अवसर प्रस्तुत कर रहा है जहाँ आध्यात्मिक अनुशासन, सामाजिक सहभागिता तथा संस्कार-परंपरा तीनों का समन्वय देखने योग्य होगा।
