वाराणसी
गोमती जोन पुलिस का बड़ा अभियान: छह वारंटी समेत 22 अपराधी गिरफ्तार

वाराणसी। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गोमती ज़ोन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 20 अप्रैल को चलाए गए इस अभियान में गोमती ज़ोन की पुलिस ने विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी गैर-जमानती वारंटों (NBW) के आधार पर 22 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि इनमें से छह अपराधी पिछले दो वर्षों या उससे अधिक समय से फरार चल रहे थे। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व राजातालाब के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को गोमती ज़ोन के सभी थानों की पुलिस टीम ने सुनियोजित रणनीति के साथ अंजाम दिया।
गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध संबंधित थानों द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है। टीमवर्क और सटीक योजना की वजह से यह अभियान एक मिसाल बनकर सामने आया है, जिससे अपराधियों में स्पष्ट संदेश गया है कि कानून से बचना आसान नहीं।