वायरल
गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत

यूपी के गोंडा जिले में गुरुवार को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। एसी बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकले। इस दुर्घटना में अब तक चार से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं, दुर्घटना में बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। रेलवे विभाग की ओर से घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान –
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं और यात्रियों को तत्काल सुविधा देने की बात कही है। सीएम के निर्देश के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर –
