वाराणसी
गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत कैंट थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई मु0अ0सं0 434/2025 के अंतर्गत की।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोनू खान (19 वर्ष) पुत्र भोलई खान, निवासी गहनी, पुआरी खुर्द, थाना बड़ागांव, तथा ओमप्रकाश यादव (28) पुत्र स्व. फूलचंद्र यादव, निवासी मुर्दाहा बाजार, थाना चोलापुर, वाराणसी के रूप में हुई है।
दोनों अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 303(2) बीएनएस एवं धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में इनके पास से चार घरेलू सिलेंडर (इण्डेन कम्पनी) और 12,000 नकद बरामद हुए हैं।
कमिश्नरेट वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और अन्य विधिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।