मऊ
गैर इरादतन हत्या के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

भारी मात्रा में हथियार बरामद
(मऊ)। मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या से जुड़े एक मामले में छह वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि और क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर मादी पावर हाउस के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में राम प्रवेश, उनका बेटा अभय, पत्नी गीता, बेटियां रिंकी, पिंकी और प्रियंका शामिल हैं।
सभी आरोपी मादी दुल्लाह, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक फावड़ा, लोहे की सरिया और चार बांस के डंडे बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भाष्कर राय, उपनिरीक्षक महादेव गुप्ता, कांस्टेबल बृजमोहन, संजय यादव, अमित शर्मा, रमाकान्त यादव, महिला आरक्षी सभ्या सिंह, नंदनी गुप्ता और ज्योति गौतम शामिल रहीं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।