अपराध
गैंग्स्टर एक्ट का वांछित इनामिया गिरफ्तार
वाराणसी के थाना लोहता और फूलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित इनामियां अभियुक्त समुद आलम उर्फ रॉकी (55 वर्ष) को मंगलवार को मुढैला तिराहे से रोहनिया जाने वाले रास्ते पर कुछ कदम दूर थाना लोहता के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त 11/ए हर्शी स्टेट राजा बाजार, थाना नारककेट डागा कोलकाता का निवासी है। पुलिस ने उसके ऊपर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की।
गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम में उप निरीक्षक विशाल कुमार सिंह, नत्थू प्रसाद, प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक श्रीवास्तव, अजय राय, प्रवीण कुमार, सत्यप्रकाश सिंह एवं कांस्टेबल अजीत कमार शामिल रहें।
Continue Reading
