वाराणसी
गैंगस्टर एक्ट की फरार अभियुक्ता के घर चस्पा हुआ कुर्की का नोटिस

वाराणसी। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए वाराणसी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की फरार अभियुक्ता सोनी गुप्ता के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। चितईपुर थाना प्रभारी निकिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्ता के मुगलसराय स्थित आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर उद्घोषणा की कार्रवाई पूरी की।
सोनी गुप्ता पत्नी पवन गुप्ता, निवासी सेमरा, मुगलसराय, जनपद चंदौली के खिलाफ भेलूपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत मुकदमा संख्या 0442/2024 दर्ज है। विवेचना के बाद न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर धारा 84 सीआरपीसी के तहत यह उद्घोषणा की गई।
पुलिस टीम ने मौके पर लाउडहेलर और डुगडुगी के माध्यम से जनता को सूचित करते हुए उद्घोषणा की प्रक्रिया को संपन्न किया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक निकिता सिंह के साथ हेड कांस्टेबल शेखर आनंद, कांस्टेबल कमल किशोर और महिला कांस्टेबल सोनी गौड़ शामिल रहीं।