Connect with us

वाराणसी

गैंगरेप पीड़िता हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव, पीएम मोदी की सख्ती के बाद प्रशासन हरकत में

Published

on

वाराणसी में गैंगरेप की पीड़िता छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वह हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है और संक्रमण गंभीर अवस्था में पहुंच चुका है। डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक ड्रग्स लेने की वजह से छात्रा को पीलिया हुआ, जिससे उसकी स्थिति और बिगड़ गई है।

घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचते ही प्रशासन में हलचल मच गई। पीएम ने वाराणसी दौरे के दौरान पुलिस कमिश्नर से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद छात्रा को तत्काल महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दोबारा मेडिकल जांच की गई।

अब तक 23 में से 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के सीमैन, ब्लड और बालों के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं, छात्रा के भी नए सैंपल लेकर DNA टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि आरोपियों से उसका मिलान किया जा सके।

छात्रा वर्तमान में गहरे मानसिक आघात से जूझ रही है। वह ना तो ठीक से बात कर पा रही है और ना ही भावनाओं को नियंत्रित कर पा रही है। डॉक्टर्स ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने की सिफारिश की है।

Advertisement

आरोपियों के परिवार अब जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता पर सबसे गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई 15 अप्रैल को निर्धारित है।

मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है, जिससे पूरे प्रशासनिक ढांचे में हड़कंप है और न्यायिक प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa