वाराणसी
गुरु पूर्णिमा पर होगा तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन

वाराणसी। अघोर पीठ, श्रीसर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं श्रीसर्वेश्वरी समूह का अखिल भारतीय 63वां वार्षिक अधिवेशन 20 से 22 जुलाई को होगा। गुरु पूजन एवं दर्शन का मुख्य उत्सव 21 जुलाई, रविवार को होना है।
श्री सर्वेश्वरी समूह के संयुक्त मंत्री अरविंद कुमार सिंह ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, पहले दिन कार्यक्रम के तहत 20 जुलाई, शनिवार को प्रातः 6 से 10 बजे तक सफाई एवं श्रमदान, रात आठ बजे तक शाखा पदाधिकारियों से विचार-विमर्श इत्यादि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
दूसरे दिन 21 जुलाई, रविवार को गुरु पूर्णिमा पर प्रातः 6:15 से 7:15 बजे तक सर्वेश्वरी ध्वजोत्तोलन एवं सफलयोनि का पाठ, 7:30 बजे औघड़ गुरुपद संभव राम से गुरु दर्शन-पूजन, दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रसादा वितरण, सायं 5 से 7 बजे तक विशिष्टजनों का उद्बोधन एवं पूज्य बाबा का आशीर्वचन, रात्रि 8 से 9 बजे तक भजन- कीर्तन का पाठ किया जाएगा।
तीसरे और अंतिम दिन 22 जुलाई को सोमवार को 7 से 8 बजे तक सफलयोनि का सामूहिक पाठ, 8 से 10 बजे तक श्रीसर्वेश्वरी समूह का अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन, सायं 5 से 7 बजे तक युवा एवं महिला सम्मेलन का आयोजन होगा।