Connect with us

गाजीपुर

गुरु पूर्णिमा पर सिद्धपीठ हथियाराम में गुरु-शिष्य का हुआ भावपूर्ण मिलन

Published

on

सप्त दिवसीय चातुर्मास शुक्रवार से शुरू

गाजीपुर। जनपद के जखनियां ब्लाक अंतर्गत आजमगढ़ सरहद पर स्थित बेसों नदी के तट पर विराजमान सिद्धपीठ हथियाराम मठ में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां हजारों वर्षों से स्थापित बुढ़िया माई एवं मां सिद्धेश्वरी मंदिर में 26वें परंपरागत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री भवानी नंद यति जी महाराज का दर्शन पाकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

गुरुवार को मंदिर परिसर स्थित कार्यक्रम सभागार में महाराज जी ने पहले अपने गुरु पूर्व पीठाधीश्वर श्री बालकृष्ण यति जी महाराज की पूजा की, फिर मंच पर आकर शिष्यों को दर्शन दिए। इस दौरान मौसम भी भक्तिमय हो उठा और इंद्र देव ने वर्षा रूपी आशीर्वाद बरसाया, जिससे गुरु-शिष्य के मिलन का दृश्य और अद्भुत हो गया।

Advertisement

गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शिष्यों व श्रद्धालुओं को प्रसाद और महाप्रसाद वितरित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मठ परिसर में 11 जुलाई से सप्त दिवसीय चातुर्मास का शुभारंभ होगा, जिसमें काशी से आए विद्वान मंत्रोच्चारण कर सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक विभिन्न पूजन कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। यह अनवरत परंपरागत विधि से चलता रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भुड़कुडा प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, हथियाराम चौकी प्रभारी रणजीत सिंह, दरोगा मोहम्मद सैफ, शादियाबाद थाना के राजबली यादव सहित पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था में मोहम्मद साहब व उनके साथ तैनात कांस्टेबलों ने महिलाओं और प्रसाद ग्रहण कर रही भीड़ को सुचारु रुप से बैठाकर कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa