चन्दौली
गुरु पूर्णिमा पर चतुर्भुजपुर और बहरवानी आश्रम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

चतुर्भुजपुर संत डगरिया सरकार और बहरवानी धर्मात्मानंद महाराज व अभेद आश्रम में उमड़ी आस्थावानों की भीड़
सकलडीहा (चंदौली)। गुरू पूर्णिमा पर आस्थावान भक्तों की गुरू दरबार में गुरुवार को भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान श्रद्धापूर्वक भक्तों ने माला-फूल और प्रसाद के साथ गुरूचरणों में समर्पित किया। इस दौरान भक्तों ने अपने-अपने गुरूजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
अभेद आश्रम में शेखर साधु का भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा बहरवानी आत्मअनुसंधान केंद्र पर श्री श्री 1008 धर्मात्मानंद जी महाराज का दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं चतुर्भुजपुर में औघड़ संत डगरिया सरकार और कालेश्वर मंदिर पर सुबह से भक्त दर्शन-पूजन में जुटे रहे।
इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटेल, दरोगा शिवकुमार, राणा यादव, लक्ष्मीकांत मिश्रा, वरूणेन्द्र राय, धर्मदेव सिंह सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही।