वाराणसी
गुटखा कारोबारी के आवास पर CGST का छापा, मिले करोड़ों रुपए और सोना
हमीरपुर| सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की कानपुर टीम ने हमीरपुर जिले में छापेमारी की। यह छापेमारी सुमेरपुर के दयाल पान मसाला के निर्माता जगत गुप्ता के आवास पर हुई है। करीब 15 घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान टीम को करोड़ों रुपए और सोना मिला हैं। रुपए गिनन के लिए स्टेट बैंक से कई मशीनें मंगाई गई। आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी टीम ने जब्त किए हैं।
सीजीएसटी की टीम करीब पांच गड़ियां मंगलवार सुबह हमीरपुर जिले के पुरानी गल्ला मंडी में दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता के आवास पर पहुंची। जिससे कारोबारी के परिवार में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान टीम काफी देर तक गुटखा निर्माता के आवास के बाहर ही खड़ी रही, लेकिन मुख्य गेट नहीं खोला गया। किसी तरह टीम गेट खुलवाकर भीतर दाखिल हुई और अपनी जांच-पड़ताल शुरू की।
खबर के मुताबिक, टीम को यहां पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिली हैं, जिसका मिलान करने में टीम जुटी हुई है। सीजीएसटी टीम को गुटखा कारोबारी के आवास से लाखों रुपये की नगदी हाथ लगी है। जिसे लेकर टीम के अधिकारी लेखाजोखा से मिलान कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक अभी जांच चल रही है। पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। टीम में लगभग एक दर्जन अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने पूरे आवास की सघन तलाशी लेकर तमाम दस्तावेज, बैंक खाते, लैपटॉप आदि कब्जे में लिए हैं।
गुटखा व्यापारी के यहां से मिले नोटों की गिनती के लिए रात करीब आठ बजे के आसपास एसबीआई से नोट गिनने की तीन मशीनें भी मंगाई गईं। मशीनों के आवास के बाहर पहुंचते ही मोहल्ले वालों में चर्चा हो गई कि बड़ी मात्रा में नकदी की बरामदगी हुई है। सूत्र बताते हैं कि दयाल गुटखा सिर्फ हमीरपुर ही नहीं बल्कि बांदा, फतेहपुर जनपदों में भी सप्लाई किया जाता है।