Connect with us

वाराणसी

गिरजाघर चौराहे पर रोपवे स्टेशन निर्माण के चलते आज से ट्रैफिक प्लान लागू

Published

on

वाराणसी में रोपवे परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। वाराणसी विकास प्राधिकरण और नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा 18 नवंबर 2025 से 2 दिसंबर 2025 तक गिरजाघर चौराहे पर रोपवे स्टेशन के लिए भारी लोहे का स्ट्रक्चर लगाया जाएगा। इसके चलते आमजन की सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है।

रेवड़ी तालाब से गिरजाघर की ओर चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। ऐसे वाहन रेवड़ी तालाब से नीमामाई की तरफ डायवर्ट होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसी मार्ग से चलने वाले तीन और दो पहिया वाहन विजय वीर हनुमान मंदिर तक आ सकेंगे, जहां से उन्हें सीता रसोई की ओर मोड़ दिया जाएगा और आगे वे लक्सा रोड होते हुए आगे बढ़ेंगे।

सीता रसोई से विजय वीर हनुमान मंदिर की तरफ किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां से सभी वाहनों को मजदा पार्किंग और लक्सा रोड की तरफ भेजा जाएगा। वहीं खारी कुआं से गिरजाघर की तरफ दो पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और उन्हें जांगमबाड़ी रोड तथा विजय वीर हनुमान मंदिर मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

बेनियाबाग तिराहे से गिरजाघर की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा। सभी वाहनों को लहुराबीर और बेनियाबाग पार्किंग की तरफ मोड़ा जाएगा। इसके अलावा दशाश्वमेध थाना क्षेत्र की गलियों से नई सड़क की तरफ आने वाले वाहनों को गिरजाघर चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के निकट बने कट से बेनियाबाग तिराहे की ओर ले जाया जाएगा।

गोदौलिया चौराहे से गिरजाघर की ओर जाने वाले सभी वाहन जांगमबाड़ी रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो सोनारपुरा तिराहा होते हुए आगे बढ़ेंगे। इसी प्रकार मजदा पार्किंग से गिरजाघर की ओर जाने वाले वाहनों को भी बैरियर लगाकर लक्सा थाना मार्ग की तरफ भेजा जाएगा।

Advertisement

लक्सा थाना क्षेत्र से गिरजाघर रोड पर आने वाले वाहनों को स्टेशन के पास होटल के सामने बैरियर लगाकर मजदा पार्किंग की ओर मोड़ा जाएगा, जहां से वे लक्सा रोड होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि रोपवे निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए जारी ट्रैफिक प्लान का पालन अवश्य करें और पुलिस का सहयोग करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page