वाराणसी
गिरजाघर की छत पर चढ़ा अमेरिकी युवक, फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
वाराणसी के चौक इलाके में स्थित ऐतिहासिक गिरजाघर पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक विदेशी युवक अचानक उसकी छत पर चढ़ गया। युवक की पहचान एलेक्स जेंडर के रूप में हुई है, जो अमेरिका (यूएसए) का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों को रवाना किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।


दशाश्वमेध क्षेत्र के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अमेरिकी नागरिक नशे की हालत में था और उसका व्यवहार भी असामान्य था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह 8 फरवरी 2025 को वाराणसी आया था। इससे पहले वह हैदराबाद और प्रयागराज में रुका था तथा स्नान के लिए प्रयागराज गया था।


फिलहाल युवक को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, क्षेत्र के चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल राजन सिंह व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
