मऊ
गायब मोबाइलों को पुलिस ने किया बरामद
मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चार कीमती मोबाइल फोन गायब हो गए थे, जिन्हें लेकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन मोबाइलों को खोजने के लिए पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर कार्रवाई की और आखिरकार रविवार को सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के जरिए उनका पता लगा लिया।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में साइबर टीम ने सभी मोबाइल फोन बरामद किए, जिससे उनके स्वामियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।बरामद किए गए मोबाइलों में मधुबन थाना क्षेत्र के सुआह गांव निवासी शैला देवी का 15 हजार रुपये का सैमसंग गैलेक्सी फोन, कटघरा शंकर निवासी मंगरू का 20 हजार रुपये का वन प्लस फोन, मीरपुर बीबीपुर निवासी अवंकबीर का 20 हजार रुपये का रीयलमी फोन और टमठा दुबारी निवासी मंशा देवी का 15 हजार रुपये का ओपो फोन शामिल था।
गायब मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के साथ क्राइम इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह, साइबर टीम के कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार सिंह, आरक्षी शिवकुमार सरोज और महिला आरक्षी वंदना विश्वकर्मा ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस और साइबर टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों को खोजकर उनके असली स्वामियों को सौंप दिया।