गाजीपुर
गाजीपुर से वाराणसी जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री बैन
गाजीपुर प्रशासन ने प्रयागराज महाकुंभ और वाराणसी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिले की सभी सीमाओं से वाराणसी की ओर जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कनेक्टिंग पॉइंट मरदह और भांवरकोल क्षेत्र में ट्रकों को होल्ड किया जा रहा है। इसके अलावा, जंगीपुर टोल प्लाजा, बिरनो, सैदपुर और खानपुर में भी भारी वाहनों को रोका गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि यह प्रतिबंध केवल भारी वाहनों पर लागू होगा, जबकि आम यात्री वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रहेगी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए लिया गया यह फैसला अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे।