Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर: रिश्वत लेते लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार, विभागीय कर्मचारियों ने किया विरोध

Published

on

गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील में नाली और चकमार्ग की पैमाइश के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित लेखपाल को टीम ने मौके से बलपूर्वक पकड़ा और शहर कोतवाली ले जाकर कार्रवाई पूरी की। वहीं, लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में दर्जनों लोग कोतवाली पहुंच गए और इसे फर्जी मामला बताते हुए हंगामा किया।

शिकायतकर्ता चंद्रजीत यादव, निवासी पिपनार, थाना मरदह ने आरोप लगाया कि कासिमाबाद तहसील के लेखपाल श्याम सुंदर ने नाली और चकमार्ग की पैमाइश के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी। चंद्रजीत ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन कार्यालय, वाराणसी में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर गुरुवार को टीम ने ओम इंटरनेशनल स्कूल के पास तिराहे पर जाल बिछाया। इसी दौरान, लेखपाल श्याम सुंदर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

टीम ने की सख्त कार्रवाई

लेखपाल को पकड़ने के दौरान उसने टीम से बचने की कोशिश की, लेकिन अंततः उसे टीम ने अपने वाहन में बैठा लिया और सीधे शहर कोतवाली ले गई। यहां एंटी करप्शन टीम ने पूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की। कार्रवाई के दौरान ट्रैप टीम प्रभारी एसएचओ उमाशंकर यादव, राजेश यादव, मैनेजर सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Advertisement

गिरफ्तारी की खबर फैलते ही लेखपाल के समर्थन में दर्जनों लोग कोतवाली पहुंच गए। उनका कहना था कि श्याम सुंदर को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि लेखपाल ने न तो रिश्वत मांगी और न ही ली।

गौरतलब है कि, एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने जिले में पहले भी तीन लेखपालों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। राजस्व विभाग में लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa