गाजीपुर
गाजीपुर : यादव महासम्मेलन पांच को

गाजीपुर। आगामी 5 जनवरी को लंका मैदान में यादव समाज के लिए यदुवंशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने बाघी स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने समाज के लोगों से महासम्मेलन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में यादव समाज की एकजुटता और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
महासम्मेलन के प्रमुख आयोजनकर्ता:
संयोजक: कैप्टन सुब्बा सिंह यादव (अध्यक्ष, यादव उत्थान समिति)
मंच संचालन: कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव और फुल्ली के पूर्व प्रधान विजय यादव
कार्यक्रम व्यवस्था: अजय यादव करैला (पूर्व प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य)
इस आयोजन में गाजीपुर जिले के 16 ब्लॉकों से प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, और समाज के प्रमुख प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाना है।