चन्दौली
गाजीपुर के प्रॉपर्टी डीलर की चंदौली में निर्मम हत्या
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के लाख कवायद के बाद भी जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव के समीप नहर पुलिया पर अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की रात लगभग दस बजे गाजीपुर निवासी पवन यादव (28 वर्ष) की लोहे की रॉड से कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
बताते चलें कि, गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी पवन यादव की ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में है। पवन नईकोट गांव के समीप अपने मकान का निर्माण कर रहा था। जहां प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जंसो की मड़ई से पानी भरकर ले जाता था। गुरुवार की रात करीब दस बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहा था। जंसो की मड़ई यूनियन बैंक से जैसे ही वह आगे बढ़ा कि नहर पुलिया के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर ईंट और रॉड से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पवन को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने पवन को खेत में दौड़ा करके उसे घेर कर उसपर रॉड से वार किया था। इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों ने बिहार की नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को बगैर हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा था। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश दो वाहनों से रहे होंगे। जिनकी संख्या भी करीब दर्जन भर रही होगी। जिन्होंने पवन को मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।