Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर के चार खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट स्पेशल ओलंपिक में दिखाया दम

Published

on

गाजीपुर। गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित स्पेशल ओलंपिक स्टेट चैंपियनशिप 2025 में गाजीपुर जनपद के चार खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हैण्डबॉल प्रतियोगिता में अनिल पाल पुत्र रामबदन पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता, जबकि शरद कुमार पुत्र राधेश्याम ने द्वितीय स्थान पाकर रजत पदक हासिल किया। वहीं बोची खेल की व्यक्तिगत तथा यूनिफाइड प्रतिस्पर्धा में अंश पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल और सचिन पाल पुत्र गुड्डू पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीते।

खिलाड़ियों के कोच एवं स्पेशल ओलंपिक के जिला समन्वयक ब्लॉक स्काउट मास्टर मनिहारी संतोष कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष 2025 के स्पेशल ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल इटली के ट्यूरिन में होंगे, जिसमें 100 से अधिक देशों के 1500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

Advertisement

स्पेशल ओलंपिक बौद्धिक दिव्यांग बच्चों और वयस्कों के लिए एक वैश्विक खेल संगठन है, जो 172 देशों में 5 मिलियन से अधिक एथलीटों और यूनिफाइड पार्टनरों को वर्षभर प्रशिक्षण और खेल गतिविधियाँ प्रदान करता है। इसका लक्ष्य समावेशन को बढ़ावा देना और दिव्यांगजनों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर उनके परिजनों, मित्रों और विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa