गाजीपुर
गाजीपुर की आफिया जमाल का 38वीं राष्ट्रीय खेलों में चयन
नाना रह चुके हैं सीआरपीएफ के लिए नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी
गाजीपुर। जनपद के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव की रहने वाली आफिया जमाल ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर गाजीपुर जिले का नाम खेल जगत में रोशन किया है। आफिया ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से 38वीं नेशनल गेम्स में चयन प्राप्त किया है, जो 7 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड के चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली है।
आफिया की प्रेरणा उनके नाना सदरे आलम खान से मिली, जो सीआरपीएफ के लिए नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी रहे थे। बचपन से ही आफिया ने खेलों में रुचि दिखाई और अपने नाना की प्रेरणादायक कहानी से प्रभावित होकर खेल जगत में कदम रखा। गाजीपुर में लड़कियों के लिए खेल की सुविधाओं की कमी को देखते हुए आफिया ने चंडीगढ़ का रुख किया, जहां उन्होंने न केवल अपनी पढ़ाई पूरी की, बल्कि खेल की प्रैक्टिस भी जारी रखी।
आफिया ने पिछले चार सालों से लगातार स्टेट चैंपियनशिप में वेस्ट प्लेयर के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है और नेशनल चैंपियनशिप में दो साल से लगातार सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतने में सफल रही हैं। अब, 38वीं नेशनल गेम्स में उनका चयन और भी ज्यादा गर्व की बात है। आफिया की सफलता के पीछे उनके नाना का निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन है, जो हमेशा उन्हें खेल के प्रति प्रेरित करते रहे हैं।