अपराध
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी। लोहता पुलिस चोरी अपराध रोकथाम हेतु चलाया जा रहा अभियान में पुलिस ने मुखबिर की सूचना से गांजा तस्कर महताब को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि बुधवार को सुबह पुलिस गस्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिलती है कि एक युवक भट्टी नहर के पास गांजा बेच रहा है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा शंक होने पर दौड़ाकर पकड़ लिये तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है ।कढ़ाई से पूछताछ करने पर बताया साहब गलती हो गई में यह गांजा बिहार से लाकर वाराणसी में घुम घूमकर बेचते हैं आज में यह गाजा भट्टी नहर के पास बेच रहे जिससे आप लोग हमें पकड़ लिये पकड़े गये गांजा तस्कर का नाम महताब पुत्र स्व स ईद निवासी धमरिया के बताया गया है।
Continue Reading