अपराध
गर्लफ्रेंड की मांगें पूरी करने के लिए छात्र बना बैंक लुटेरा
साइकिल से बैंक लूटने पहुंचा था युवक
कानपुर के एसबीआई पतारा ब्रांच में शनिवार को हुई बैंक लूट की कोशिश में पुलिस ने 21 वर्षीय छात्र लवी को गिरफ्तार किया। वह बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है और आईटीआई की पढ़ाई भी कर रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बताया कि, डकैती करने के बाद वह पकड़ा ना जाये इसलिए उसने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह कदम अपनी गर्लफ्रेंड की मांगें पूरी करने के लिए उठाया। पुलिस ने जब उससे गर्लफ्रेंड का नाम पूछा तो आनाकानी करने लगा और कहा – जो कहना है, मुझे कहो..मेरी गर्लफ्रेंड को कोई कुछ नहीं कहेगा। उसकी कोई गलती नहीं है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। शनिवार सुबह 11 बजे सफेद जैकेट पहने आरोपी साइकिल से आया था इसके बाद वह बैंक में दाखिल हुआ। उसने गार्ड पर धारदार हथियार से हमला किया। गार्ड और कर्मचारियों ने मिलकर उसे काबू में किया। लुटेरे ने गार्ड, मैनेजर और कैशियर पर चाकू से हमला किया। इसके बाद कर्मचारियों ने उससे हथियार छीनकर उसे रस्सी से बांध दिया।
लुटेरे पर टूटने वाले कैशियर प्राणनाथ शुक्ला का कहना है- हम लोग एकदम से दहशत में आ गए। लेकिन हौसला नहीं छोड़ा। हमें लगा अगर हम लोग जरा भी कमजोर पड़े तो ये बैंक लूटकर फरार हो जाएगा। जब-जब वो चाकू से वार करता, हम लोग बचकर उसे पकड़ने की कोशिश करते। अगर बदमाशों की संख्या इससे ज्यादा होती तो हम भी उन्हें रोक नहीं पाते, लेकिन एक बदमाश होने के कारण हम सब ने मिलकर उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से देसी तमंचा, चाकू और धारदार ब्लेड बरामद किए। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस अधिकारी आशीष श्रीवास्तव के अनुसार, घायल गार्ड और कर्मचारियों का इलाज कराया गया। आरोपी को भी चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी के पिता ने बताया कि, शनिवार सुबह बेटा लवी घर से नागेलिनपुर मंदिर में दर्शन करने जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। बेटा अक्सर धार्मिक कार्यक्रम में जाया करता था। वह देर शाम को लौटता था, इसलिए उसकी खोजबीन नहीं की। जब यह बात हम लोगों को पता चली तो हैरान रह गए। कभी सोचा नहीं था कि बेटा ऐसा कदम उठा सकता है।