Connect with us

अपराध

गर्भवती पत्नी के पेट में किसी और का बच्चा समझ पति ने उठाया खौफनाक कदम, जीजा फरार

Published

on

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक पति ने शक के चलते गर्भवती पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी रजनीकांत को संदेह था कि पत्नी के गर्भ में किसी और का बच्चा पल रहा है। इसी शक ने उसे हैवान बना दिया।

21 बार किया चाकू से वार, पेट पर 14 घाव

डॉक्टरी रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पत्नी बबली पर कुल 21 बार चाकू से वार किया। पेट पर 14, गर्दन पर 4 और चेहरे पर 3 घाव पाए गए हैं। इतना ही नहीं, चेहरा ईंट से भी कुचला गया था। हत्या के बाद आरोपी ने शव को अपने जीजा सुरेन्द्र के साथ मिलकर घर के पीछे घूरे में दबा दिया।

थाने पहुंच कर बोला—पत्नी लापता है

Advertisement

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रजनीकांत ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के लापता होने की सूचना दर्ज कराई। हालांकि पुलिस को शुरू से ही संदेह था। पूछताछ में जब सख्ती बढ़ी, तो आरोपी टूट गया और पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।

जीजा फरार, तलाश जारी

इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। मुख्य आरोपी रजनीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि हत्या में सहयोगी उसका जीजा सुरेन्द्र अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa