गाजीपुर
गरीब बच्चों में नि:शुल्क पाठ्य सामग्री वितरित
गाजीपुर के गोरा बाजार स्थित नेहरू स्टेडियम के पास फ्रूगल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की गई। सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया, जिससे सैकड़ों बच्चों को लाभ मिल रहा है।
गाजीपुर ब्लॉक प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में लगभग 10,000 बच्चों के लिए कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, लेखन सामग्री और 2,500 प्रति छात्र छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव किया गया है, जिससे उनके शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक अरविंद कुमार गुप्त, सपना मैडम, बब्बू यादव, उपेंद्र यादव और दीपक जायसवाल जैसे शिक्षाविदों की अहम भूमिका रही। इस पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है और यह शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है।