वाराणसी
गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रसाद वितरण को लेकर मारपीट, दर्जनों घायल

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के अदमापुर गांव के महानाग बस्ती में बुधवार की शाम गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रसाद वितरण को लेकर आयोजक व प्रायोजकों में विवाद हो गया। लेकिन कुछ सम्भ्रान्त लोगों के हस्तक्षेप से उस समय मामला शांत हो गया। लेकिन गांव में प्रसाद को लेकर दो पक्षों में तनाव बना रहा। इधर गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद घर लौटने पर दो पक्ष के लोगो में प्रसाद को लेकर विवाद पुनः बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडा व ईट ,पत्थर चलने लगा।
जिसमें एक पक्ष से लालबाबू राजभर, राहुल, जिलाजीत व अमरजीत व दूसरे पक्ष से अजीत, शोभनाथ व विशाल राजभर समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष गुरवार को मिर्जामुराद थाने पहुँच एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस दोनों पक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल मुआयना के लिए गए भेज दिया।
इस बाबत थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि अदमापुर में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान पेशाब नहीं करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। जबकि ग्रामीणों के अनुसार अदमापुर गांव में पहली बार गणेश प्रतिमा स्थापित की गईं और कोई परमिशन नहीं है।
वहीं इस बाबत करधना चौकी इंचार्ज रोहित दुबे से पूछे जाने पर बताया कि, यह दो पटीदार में मारपीट का मामला है, कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ है।