गाजीपुर
गणेश महोत्सव का धूमधाम से होगा आयोजन
27 अगस्त से 6 सितम्बर तक चलेगा कार्यक्रम
गाजीपुर। गणपति बालाजी ट्रस्ट इस वर्ष भी गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े ही भव्य स्तर पर करने जा रहा है। आयोजन की शुरुआत 27 अगस्त 2025 को गणेश मूर्ति स्थापना और रामायण पाठ से होगी। धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक झलकियों से भरपूर यह आयोजन 6 सितम्बर तक चलेगा।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला
आयोजन समिति ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 28 अगस्त को कीर्तन, 29 अगस्त को शिव-पार्वती झांकी, 30 अगस्त को गणेश झांकी और 31 अगस्त को भव्य कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 1 से 3 सितम्बर तक भागवत गीता पाठ का आयोजन होगा, जबकि 4 सितम्बर को पुनः कीर्तन कार्यक्रम रखा गया है। 5 सितम्बर को गणेश महिमा कार्यक्रम और महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का समापन 6 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी कथा और गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ किया जाएगा।

समाज को जोड़ने का संदेश
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकुन्द मौर्या ने बताया कि गणेश महोत्सव केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि समाज को एक सूत्र में जोड़ने का माध्यम भी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
इसी क्रम में गणपति बालाजी ट्रस्ट की बैठक हेड ऑफिस बहरियाबाद में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुकुन्द मौर्या ने की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणेश महोत्सव 27 अगस्त से बहरियाबाद में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें जयशंकर तिवारी, अमित पाण्डेय, सुभाष यादव, विरेन्द्र यादव, राजकुमार शर्मा, सुधाकर पाठक, रामनिवास यादव, रामसुधार मौर्या, अर्पित कुमार प्रजापति, संदीप प्रजापति, रविशंकर यादव और अभिषेक तिवारी शामिल रहे।
