चन्दौली
गीता ज्वलेर्स पर शुद्धता की दी जाती है पूर्ण गांरटी : पंकज
चंदौली (जयदेश)। ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार व गुणवत्तापरक शुद्ध सोने व चांदी के आभूषण प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। हमारे यहां गारंटी के उचित मूल्य पर आभूषण प्रदान किया जाता है। साथ ही आर्डर के मुताबिक मनपंसद जेवर कुशल कारीगरों के द्वारा तैयार कराया जाता है। हमारा प्रयास रहता है कि ग्राहक हमारे प्रतिष्ठान से पूरी तरह से संतुष्ट होकर जाए।
उक्त बातें शुक्रवार को गांधी नगर वार्ड नं. 14 स्थित गीता ज्वेलर्स के प्रबंधक सागर अग्रहरि उर्फ पंकज ने कही। उन्होंने आगे कहा कि धनतरेस, दीपावली व डाला छठ पर ग्राहकों को विशेष आफर दिया जा रहा है। हमारे यहां 18 कैरेट, 22 कैरेट में शुद्ध सोने की आभूषण तैयार मिलते है। चांदी के भी गहने उपलब्ध है। ग्राहकों को अच्छी सेवाएं देना हमारी प्राथमिकता है। बाजार से कम रेट पर एक से बढ़कर एक आभूषण तैयार प्राप्त करें।
सागर अग्रहरि ने जनपदवासियों को धनतरेस, दीपावली व महापर्व डाला छठ की शुभकामनाएं दी है। कहा कि सभी लोगों पर माता लक्ष्मी व विध्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा सदैव बनी रहे।
