मऊ
गणतंत्र दिवस पर मदरसा में मनाया गया उत्सव

मऊ। घोसी के हमीदपुर स्थित मदरसा अशरफुल ओलूम में 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक भव्य उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने और देशभक्ति के गीतों से हुई। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। समाजसेवी अदनान अख्तर, जो मुख्य अतिथि थे, ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के पास देश का भविष्य निर्माण करने की ताकत है, और शिक्षा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए जरूरी साधन प्रदान करती है।
इस अवसर पर उन 36 छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फाइनल एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इन बच्चों को अदनान अख्तर ने पुरस्कार प्रदान किए। मदरसे के नाजिम मौलाना हम्माद खान ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाते हैं।
उनका उद्देश्य बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों का भी विकास करना है। कार्यक्रम में स्थानीय लोग और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मौलवी साजिद, डॉ. ताजुद्दीन, मौलवी मोइन अख्तर, रिजवानुल्लाह, फजल सरफराज और उमर सुलेमानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।