Connect with us

मऊ

गणतंत्र दिवस पर बच्चों को अभिभावकों का अनमोल तोहफा

Published

on

मऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर कंपोजिट विद्यालय माऊरबोझ में इस बार खास आयोजन हुआ। विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों ने मिलकर विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सजाने का निर्णय लिया। इस पहल के तहत विद्यालय में 2 किलोवाट का सोलर पैनल, कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे और पूरे कैंपस में वाई-फाई सिस्टम स्थापित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जैसे सहकारी समिति के पूर्व सरपंच श्री अवधनाथ सिंह, ग्राम प्रधान श्री मुराली राम, और अन्य स्थानीय नेता।

अभिभावकों और स्थानीय समुदाय ने मिलकर इस परियोजना के लिए लगभग 1 लाख रुपये का फंड जुटाया, जो स्कूल की तकनीकी सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया गया। इस पहल से न केवल छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा स्तर में सुधार होगा, बल्कि उन्हें बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।

प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार वर्मा ने इस परियोजना को अभिभावकों और एसएमसी सदस्यों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया और कहा कि इससे छात्रों में अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए सबका दिल जीत लिया। विद्यालय प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन से यह कार्य सफल हो पाया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa