अपराध
गंभीर हमले में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
 
																								
												
												
											बस्ती। थाना लालगंज पुलिस ने गंभीर हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम परेवा, चौकी कुदरहा में हुए हमले के मामले में नामजद अभियुक्त रामकिशुन चौधरी और राहुल को बाँसापार मोड़ से दबोच लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेश शर्मा, कांस्टेबल लालू यादव तथा अजीत गुप्ता शामिल रहे। थाना पुलिस की इस तत्परता और पेशेवर कार्यवाही की स्थानीय क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									