वाराणसी
गंदगी और उपेक्षा का शिकार हुआ सीहोरवा का अमृत सरोवर

वाराणसी। जनपद के आराजी लाइंस ब्लॉक स्थित ग्राम सभा सीहोरवा में लाखों की लागत से निर्मित अमृत सरोवर जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। वर्ष 2023 में जल संरक्षण और ग्रामीण सौंदर्य के उद्देश्य से बनाया गया यह तालाब अब कूड़े-करकट और गंदगी से भर चुका है, जिससे इसका मूल उद्देश्य पूरी तरह विफल हो गया है।
सरकार की योजना थी कि यह स्थान ग्रामीणों के लिए सुबह-शाम टहलने, विश्राम और सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र बने। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से यहां न तो बेंच लगवाई गई है, न प्रकाश की व्यवस्था की गई है और न ही कूड़ादान स्थापित किया गया है।
कूड़ादान न होने के कारण तालाब में लगातार कूड़ा फेंका जा रहा है, जिससे स्थिति और भी दयनीय हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद अमृत सरोवर की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ। तालाब की साफ-सफाई और सौंदर्याकरण की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर थी, उनकी अनदेखी से यह महत्वाकांक्षी योजना उपेक्षा का शिकार हो गई है।
इस मामले पर डीपीआरओ आदर्श ने कहा है कि जांच कराई जाएगी और यदि कोई समस्या पाई जाती है तो उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।