वाराणसी
गंगा में उतराया मिला अज्ञात किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गंगा नदी में एक अज्ञात किशोरी का शव बहता हुआ दिखायी दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। मृतका की उम्र लगभग 15 वर्ष आंकी जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी तथा पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह, सचिन राव, अनुज कुमार और रामसोच यादव मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के लिए दशाश्वमेध थाना से संपर्क करने की अपील की गई है।
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि इस घटना की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने अपील की है कि, यदि किसी को किशोरी की पहचान के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत दशाश्वमेध थाने से संपर्क करें।