वाराणसी
गंगा महल घाट पर दो पक्षों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। गंगा महल घाट पर देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक, कुछ युवक घाट पर स्थित चौकी के पास बैठे थे, तभी वहां मौजूद अन्य युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों ने ईंट-पत्थर और डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस झड़प में एक युवक का सिर फट गया जिसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को घाट से हटाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। हमलावर युवक घटनास्थल से फरार हो गए, जिनकी पहचान CCTV फुटेज के आधार पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक वाराणसी के ही निवासी हैं, जबकि घायल युवक बिहार का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
नगर निगम की कार्यशैली पर उठे सवाल, अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा प्रशासन
अस्सी घाट पर ‘सुबह-ए-बनारस’ मंच के सामने अवैध दुकानों की भरमार बनी हुई है। नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाता है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह केवल खानापूर्ति तक सीमित है। घाट पर बिना अनुमति के दुकान लगाने वालों को हटाने में प्रशासन लगातार नाकाम साबित हो रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अवैध दुकानदार पर्यटकों से विवाद और मारपीट करते हैं, जिसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की जा चुकी है। बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।