वाराणसी
गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत, एनडीआरएफ के गोताखोरों ने कड़ी मशक्क्त के बाद शव को खोज निकाला
रिपोर्ट: मनोकामना सिंह
वाराणसी । भेलूपुर थाना अंतर्गत हनुमान घाट के समीप गंगाजी में एक 21 वर्षीय युवक जिसका नाम विनायक कुमार पुत्र विनय चतुर्वेदी निवासी आशापुर, थाना सारनाथ के अन्तर्गत रहने वाला था। रविवार की शाम को स्नान करते समय दुर्घटनावश गहरे पाने में चले जाने से डूब गया। स्थानीय लोगों और घाट पर मौजूद लोगों द्वारा भेलूपुर पुलिस को जानकारी दी गई। तत्पश्चात् घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गौतम बुद्ध भवन स्थित एनडीआरएफ को दी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन पर दशाश्वमेध घाट स्थित एनडीआरएफ टीम को निरीक्षक विनीत कुमार की अगुवाई में तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।
घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के प्रयास से गंगा नदी में खोज कार्य आरम्भ कर दिया और टीम के गोताखोरों ने कड़ी मशक्क्त के बाद मृतक के शव को ख़ोज निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।