गाजीपुर
गंगा-कर्मनाशा का जलस्तर कम होने से किसानों को राहत

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर क्षेत्र में गंगा और कर्मनाशा नदियों का जलस्तर अब कम होने लगा है। पिछले सप्ताह से बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे तटवर्ती गाँवों के लोगों को इससे राहत मिली है।
बाढ़ के कारण कई गाँवों के संपर्क मार्ग बाधित हो गए थे। कामाख्या धाम-नगदीलपुर-रेवतीपुर बाईपास सड़क और गहमर-भतौरा संपर्क मार्ग पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
किसानों को बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। खरीफ की फसलें और गंगा व कर्मनाशा के किनारे उगाई जाने वाली सब्ज़ियाँ पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि नदी का जलस्तर स्थिर होने के बाद राहत कार्य तेज किया जाएगा।
सेवराई के उपजिलाधिकारी संजय यादव के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि अगले कुछ दिनों तक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।